5 Aug 2024
Admin

भारत की सबसे बड़ी व्यापार से व्यापार गिफ्टिंग प्रदर्शनी और प्रमोशनल सोल्युशन्स ट्रेडशो गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो का हुआ शानदार समापन

भारत की सबसे बड़ी गिफ्टिंग प्रदर्शनी गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो के 25वें संस्करण का समापन 27 जुलाई 2024 को प्रगति मैदान में हुआ। तीन दिनों तक आयोजित इस प्रदर्शनी में तकरीबन 31,495 दर्शक पहुंचे, जहां 12 विभिन्न सेक्टरों जैसे कस्टमाइज़्ड गिफ्ट्स, प्रमोशनल प्रोडक्ट्स, ब्यूटी, हेल्थ और वैलनैस गिफ्ट्स, गॉरमेट हैम्पर्स, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होम अप्लायन्सेज़, अवॉर्ड्स एवं रिवॉर्ड्स, हैण्डीक्राफ्ट, होम डेकोर एवं फर्नीशिंग, हाउसवेयर और किचन अप्लायन्सेज़, स्टेशनरी एवं ऑफिस सप्लाईज़, आधुनिक गिफ्टिंग बॉक्स, प्रीमियम गिफ्ट्स, गोल्ड एवं सिल्वर के गिफ्ट, लग्ज़री गिफ्ट तथा लाईफस्टाइल प्रोडक्ट्स एवं कस्टम ब्राण्डिंग मशीनरी आदि में 600 से अधिक प्रदर्शकों ने 3,500 से अधिक ब्राण्ड्स के 30,000 से अधिक आधुनिक प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का आयोजन 3,25,000 वर्गफुट में फैले चार हॉल्स में किया गया था। 

प्रदर्शनी स्थल में लग्ज़री जीवनशैली उत्पादों से लेकर पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों तक गिफ्टिंग समाधानों की व्यापक रेंज पेश की गई। जाने-माने ब्राण्ड्स जैसे कैसले, अमेज़िंग गिफ्ट्स और पिनैकल इंटरप्राइज़ेज़ ने कॉर्पोरेट गिफ्टिंग के  महत्व पर रौशनी डाली। ब्यूटी एवं वैलनैस सेक्टर में हिमालयन पाईन कंपनी और रेने कॉस्मेटिक्स जैसे ब्राण्ड्स ने अपने प्रोडक्ट्स पेश किए, वहीं तुलसी नट्स एण्ड ड्राय फ्रूट्स और पनसारी इंडस्ट्रीज़ की ओर से गॉरमेट हैम्पर्स पेश किए गए। मैटाशॉट और जेबीएल ने अपने इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स के साथ दर्शकों को खूब लुभाया। वहीं एचएसडब्ल्यू और कलरजैट ने कस्टम ब्राण्डिंग मशीनरी के माध्यम से दर्शाया कि किस तरह आधुनिक उपकरण गिफ्टिंग को व्यक्तिगत बना सकते हैं। इसके अलावा लोगाम इंडिया और कंगारू जैसे ब्राण्ड्स की ओर से हैण्डीक्राफ्ट्स, होम डेकोर, हाउसवेयर और स्टेशनरी आइटम पेश किए गए, जो स्टाइलिश एवं फंक्शनल समाधानों के साथ उपभोक्ताओं की गिफ्टिंग संबंधी ज़रूरतों को पूरा करते हैं। 

प्रदर्शनी की सफलता पर उत्सुकता व्यक्त करते हुए एमएस हिमानी गुलाटी, डायरेक्टर, मैक्स एग्ज़ीबिशन्स ने कहा ‘इस साल के आयोजन को शानदार सफलता मिली है। उद्योग जगत के लीडर्स एवं इनोवेटर्स ने एक ही मंच पर आकर अपनी जानकारियों को साझा किया, नई साझेदारियां की और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम ने कारोबारों को विकास के लिए मंच उपलब्ध कराया, जहां उन्हें गिफ्टिंग के भविष्य पर चर्चा करने का मौका मिला। इस साल की प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में भागीदारी से हम बेहद उत्सुक हैं और उम्मीद करते हैं। बैंगलुरू एवं कोलकाता में होने वाले आगामी संस्करण भी इसी तरह सफलता हासिल करेंगे।’ 

एक्सपो के अंतिम दिन प्रतिभागियों, समन्वयकों एवं पैनल पर मौजूद दिग्गजों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर पैनल चर्चा का आयोजन किया। तीन दिवसीय गिफ्ट टॉक्स कॉन्फ्रैन्स के दौरान उद्योग जगत की भावी प्रवृत्तियों, एआई एवं एआर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल, साझेदारियों के निर्माण, कारोबार नेटवर्किंग, गिफ्टिंग एवं गिफ्ट पैकेजिंग की नई प्रवृत्तियों तथा इस क्षेत्र में उपभोक्ताओं की बदलती पसंद और नए डिज़ाइनों पर चर्चा की गई। इस तरह की चर्चाओं ने उद्योग जगत एवं कारोबारों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर उत्सुकता व्यक्त करते हुए एमएस शालिनी बेरीवाल, एमएपीपी की संस्थापक तथा गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो 2024 की नॉलेज पार्टनर ने कहा, ‘‘तीन दिनों के दौरान गिफ्ट टॉक्स कॉन्फ्रैन्स ने प्रतिभागियों एवं उपस्थितगणों को ऐसा मंच प्रदान किया, जहां उन्हें गिफ्टिंग, गिफ्टिंग के रूझानों, ब्राण्ड बिल्डिंग, वैडिंग गिफ्ट एवं अन्य रूझानों तथा गिफ्टिंग सेक्टर से जुड़े मुद्दों के लिए एआई और एआर टेक्नोलॉजी पर चर्चा एवं विचार-विमर्श का मौका मिला। यह सम्मेलन खरीददारों, विक्रेताओं और उन सभी लोगों को एक ही मंच पर लेकर आया जो गिफ्टिंग सेक्टर के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। गिफ्ट वर्ल्ड एक्स्पो की स्थापना उद्योग जगत एवं आम जनता को गिफ्टिंग से जुड़े सभी पहलुओं के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से की गई थी। गिफ्ट टॉक्स से मिली शानदार प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्सुक हैं। हम सभी पैनलिस्ट्स के प्रति आभारी हैं जिन्होंने इस साल के गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो को सफल बनाने में योगदान दिया और उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी इस तरह के एक्स्पो आयोजित करते रहेंगे।’’  

मैक्स एग्ज़ीबिशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो गिफ्टिंग उद्योग के लिए मुख्य मंच है, जिसने कारोबारों को विकास एवं सामरिक साझेदारियों के अवसर प्रदान किए इस साल के आयोजन में पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के लिए एक निर्धारित ज़ोन भी था, जिसने स्थायी गिफ्टिंग पर ज़ोर देते हुए उद्योग जगत में स्थायी इनोवेशनस एवं विकास का मार्ग प्रशस्त किया। गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो ने ‘सस्टेनेबल प्रोडक्ट्स ज़ोन (स्थायी उत्पादों का क्षेत्र) के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों को दर्शाया। 

दिल्ली में गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो के 25वें संस्करण के समापन के साथ, अब दर्शकों को बैंगलुरू एवं कोलकाता में होने वाले आगामी संस्करणों का इंतज़ार है, जो पहले से अधिक बड़े एवं अधिक प्रभावशाली होंगे तथा गिफ्टिंग उद्योग में उत्कृष्टता एवं आधुनिकता की परम्परा को आगे बढ़ाएंगे।  

 गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो 2024 के बारे में

गिफ्ट्स वर्ल्ड एक्स्पो भारत की प्रमुख प्रदर्शनी है जो गिफ्टिंग एवं प्रोमोशनल समाधानों के लिए जानी जाती है। मैक्स एग्ज़ीबिशन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी को आधुनिक प्रवृत्तियां एवं इनोवेशन्स के लिए जाना जाता है। यह सालाना आयोजन 600 से अधिक प्रदर्शकों को एक मंच पर लेकर आया है जो 3,500 से अधिक ब्राण्ड्स के 30,000 से प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों जैसे फार्मेसी, सॉफ्टवेयर, एफएमसीजी और हॉस्पिटेलिटी से 31,495 से अधिक दर्शक यहां पहुंचेंगे। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित यह प्रदर्शनी स्थल 3,25,000 से अधिक वर्गफुट में फैली है और लग्ज़री गिफ्ट्स, गॉरमेट हैम्पर्स एवं होम डेकोर सहित विभिन्न श्रेणियों में गिफ्ट कैटेगरीज़ की व्यापक रेंज का प्रदर्शन कर रही है।

24-26 July 2025

Bharat Mandapam (Pragati Maidan), New Delhi

Delhi Edition 2025

Your most important date. Don't miss it!

1821Days : 06Hours : 03Mins : 29Secs

Never Miss An Update!